IPL 2020, RR vs KKR: Steve Smith may win today's game, says Ex Ranji Cricketer | वनइंडिया हिंदी

2020-09-30 95

After clinching a win in their last outing, KKR will face Rajasthan Royals in the IPL 2020 clash at the Dubai. KKR will be wary of the
strength the Rajasthan outfit as they had shown brilliance in the chase in their last game. Rajasthan Royals have scripted a miraculous tale in IPL 2020 if the first two matches are to be believed. Sanju Samson’s audacious hitting in the game against Chennai Super Kings, helped them get the better of MS Dhoni’s team. However, in the next game against Kings XI Punjab, Rajasthan won.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 12 कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्स को शुरू से ही छुपा रुस्तम माना जा रहा है और स्मिथ की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपने इरादे जगजाहिर भी कर दिए हैं। पिछले मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन के रिकार्ड लक्ष्य को हासिल किया। राजस्‍थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसने बड़ी आसानी से 200 रन की संख्या को पार किया है। दूसरी ओर, कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शानदार पचासा लगाया था।

#IPL2020 #KKRvsRR #SteveSmith